कंगना रनौत के खिलाफ बांद्रा कोर्ट ने दिए एफआईआर दर्ज करने के आदेश, ये है मामला

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड की दबंग गर्ल और पंगा क्वीन आए दिन अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में रहती है। अभी हाल ही में उनसे जजुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बांद्रा कोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। इससे पहले भी कंगना के खिलाफ कर्नाटक के एक कोर्ट एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे। दरअसल, बांद्रा कोर्ट ने ये आदेश बांद्रा हाई कोर्ट में मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने याचिका दायर पर दिए गए है। बता दे, इस याचिका में बताया गया है कि कंगना रनौत लगातार बॉलीवुड को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होंने ने मीडिया प्लेट फॉर्म से लेकर टीवी तक हर जगह बॉलीवुड के खिलाफ बोला है। साथ ही वह लगातार नेपोटिज्म और फेवरेटिज्म का अड्डा बता रही है। साथ ही ये भी बताया गया है कि एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के हिंदू और मुस्लिम कलाकारों के बीच खाई पैदा की है। वह ट्विटर पर लगातार ट्वीट कर रही है। इससे ना केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग इससे आहत हैं। लेकिन आपको बता दे, पुलिस ने इस मामले के खिलाफ हस्तक्षेप करने से मन कर दिया था। जिसके बाद मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। उसके बाद कोर्ट ने अब कंगना के खिलाफ एफआईआर के आदेश दिए है।