पहलवानों के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा- बृजभूषण को तुरंत करें गिरफ्तार

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। पिछले एक महीने से दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों को अब कई लोगों का समर्थन मिल रहा है। कई लोग आगे आकर पहलवानों का खुलकर समर्थन कर रहे है। इसी कड़ी में अब पहलवानों को योग गुरू बाबा रामदेव ने भी समर्थन दिया है। पहलवानों के समर्थन में बाबा रामदेव ने एक बड़ा बयान दिया है।

बाबा रामदेव ने कहा कि, कुश्ती संघ के मुखिया को पकड़कर फौरन जेल में डाल देना चाहिए। बाबा रामदेव ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं। उनकी तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह रोज बहन, बेटियों के बारे में बकवास करता रहता है। कुश्‍ती संघ के अध्‍यक्ष पर दुराचार व्यभिचार के आरोप लगाना यह बहुत ही शर्मनाक बात है। ऐसे लोगों को गिरफ्तार करके तुरंत सलाखों के पीछे डाल देना चाहिए।

Also Read – Bageshwar Dham : धीरेंद्र शास्‍त्री का बड़ा ऐलान- भारत क्‍या पाकिस्‍तान को भी बना देंगे हिन्‍दू राष्ट्र

महिला पहलवानों का समर्थन करते हुए बाबा रामेदव ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर जमकर भड़ास निकाली है। यह बात बाबा रामदेव ने राजस्थान के भीलवाड़ा में कही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े पहलवान अब अपने आंदोलन को धार देने में लग गए हैं।