Indore News : इंदौर के खिलाड़ी आवेश खान अपने शानदार परफॉर्मेंस के चलते टेस्ट टीम में भी जगह बनाने में सफल रहे हैं। फिलहाल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, ऐसे में दूसरे टेस्ट में इंदौर के आवेश खान मौका दिया गया है। उन्हें मोहम्मद शमी की जगह टीम में शामिल किया गया है। आवेश खान इंदौर से चौथे से खिलाड़ी बन गए थे, जिन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है।
आवेश खान भारतीय टीम की तरफ से T20 और ऑडी मुकाबला खेल चुके हैं, लेकिन अब उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह मिल गई है। IPL में भी आवेश खान लंबे समय से खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय सिलेक्टर्स को काफी प्रभावित किया है यही कारण है कि उन्हें टेस्ट टीम में भी जगह मिल गई है।
बता दें कि, दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे साउथ अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा मुकाबला कैप्टन में खेला जाना है। गौरतलब है कि, भारतीय टीम में इंदौर से कई खिलाड़ी खेल चुके हैं लेकिन टेस्ट में जगह बनाने में बहुत कम खिलाड़ी ही सफल रहे हैं, जिसमें अब आवेश खान का भी नाम शामिल होता है जो कि चौथे खिलाड़ी बने हैं।