पाकिस्तान के मियांवाली में PAF बेस पर हमला, कई आतंकी अंदर घुसे

Deepak Meena
Published on:

पाकिस्तान : इस वक्त की बड़ी खबर पाकिस्तान से सामने आ रही है, जहां एक बार फिर आतंकियों ने पाकिस्तान के वायु सेवा बेस पर हमला कर दिया है बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से अंधाधुंध फायरिंग चल रही है फिलहाल इस गोलीबारी को लेकर पाकिस्तान सेना की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

यह सामने को लेकर बताया जा रहा है कि सभी आतंकी सीडीओ के माध्यम से देश में घुसे और अंदर घुसते ही अंधाधुन गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके जवाब में पाकिस्तान सेना की तरफ से भी गोलीबारी की जा रही है ऑपरेशन फिलहाल जारी है। बता दें कि, आतंकी पंजाब के मियांवाली स्थित पाकिस्तानी वायु सेवा के अड्डे में घुसे हैं। फिलहाल इस हमले से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ पाई है।