एक ही परिवार के 11 सदस्य अचानक हुए लापता, बाढ़ की चपेट में आने की हैं आशंका

bhawna_ghamasan
Published on:

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से एक खौफनाक खबर सामने आया आ रही है। अयोध्या जिले के थाना कुमारगंज क्षेत्र स्थित पिठला गांव में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली के 11 लोग अचानक लापता हो गए। लापता हुए सभी सदस्य एक ही परिवार की बताए जा रहे हैं। इसके बाद उनके साथ किसी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है। लापता हुए लोगों की परिजनों ने कुमारगंज पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

जानकारी के हिसाब से देखा जाए तो पीछे लगाओ निवासी 62 वर्षीय अब्दुल मजीद अपने दामाद रहबर एवं अपने पूरे परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में रहकर मजदूरी करते थे वहां रहकर यह लोग अपना जीवन अच्छे से जी रहे थे जून में अब्दुल मजीद अपने परिवार के साथ अयोध्या में अपने गांव पिछला आए हुए थे छुट्टियां खत्म होने के बाद 8 जुलाई को अब्दुल मजीद अपने परिवार के साथ वापस कुल्लू मनाली के लिए लौटे। सभी लोग 9 जुलाई को चंडीगढ़ बस अड्डे से 2:40 पर रोडवेज की बस से कुल्लू मनाली के लिए निकले थे इस पूरी यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के मनाली में रहने वाले मस्जिद का दामाद रहबर अपने साले ससुर और साली के मोबाइल पर लगातार संपर्क में था और उनसे यात्रा के बारे में जानकारी भी ले रहा था रहबर ने मस्जिद के परिवार के लोगों को बताया कि मेरी अपनी साली करीना से कई बार बात हुई थी उसने बताया था।

अयोध्या के एक ही परिवार के 11 लोग हुए लापता

इसके बाद ड्राइवर मनाली बस अड्डे पर अपने ससुराल के लोगों से मिलने के लिए फिक्स समय पर पहुंचा था। लेकिन उन्हें वह लोग वहां मिले ही नहीं उसने वहां पर सुबह 3:00 बजे तक अपने ससुराल के लोगों का इंतजार किया। इसके साथ ही उसने ससुर के साथ मौजूद उनके बेटे एवं अन्य लोगों के पास मौजूद पांच फोन नंबरों का लगातार फोन किया लेकिन अयोध्या से हिमाचल प्रदेश की कुल्लू मनाली आ रहे हैं। उसके ससुराल के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आ रहा था।

इसके बाद रहबर की बेचैनी बढ़ने लगी और वह मनाली से गाड़ी लेकर उन सभी की खोज में निकल पड़ा। यहां मंडी थाने से आगे उसे पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। लेकिन वह जिस स्थान पर उसकी साली करीना ने फोन पर बताया था कि हम लोग बिलासपुर से आगे पहुंच चुके हैं। वहां तक वो पैदल ही पहुंचा और आसपास लोगों से पूछताछ की आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि रात में व्यास नदी में बाढ़ आ गई थी और बाढ़ के पानी के चलते सड़क बह गई।

बाढ़ में बह जाने की आशंका

सड़क पर खड़ी कई बसे और छोटे वाहन भी पानी के बहाव में बह गए थे। इसके बाद वह सीधे मंडी थाना पहुंचा और हिमाचल प्रदेश पुलिस को सूचना थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसे कार्रवाई का भरोसा दिलाया और कहा की खोजबीन की जाएगी। अब्दुल मजीद के दामाद रहबर ने पूरे घटना की जानकारी अब्दुल मजीद के गांव पीठला में रह रहे उसके अन्य परिवार के सदस्यों को दी। पूरी घटना की सूचना मिलते ही गांव में सन्नाटा छा गया।