इंदौर में ज्योतिष वास्तु महासम्मेलन 25-26 मई को, देश-विदेश के ज्योतिषयों का होगा समागम

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकाण्ड शोध संस्थान तत्वाधान में 25-26 मई को पंचम वेदांग ज्योतिष महोत्सव का आयोजन नरसिंह वाटिका इन्दौर में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में देश-विदेश से ज्योतिष वास्तु, हस्त रेखा, यंत्र-मंत्र-तंत्र, रत्न, रेकी हीलर, तंत्र ,मंत्र ,यंत्र, रुद्राक्ष, टेरोकार्ड एवं कर्मकाण्ड के महिला विद्वानों सहित करीब 350 विद्धान सम्मलित होंगे, जो अपने-अपने शोध पत्रों का वाचन करेंगे और आमजनों को नि: शुल्क परामर्श भी देंगे।

महासम्मेलन में दिल्ली से आचार्य पं अनिल वत्स, लाल किताब के प्रसिद्ध गुरुदेव जीडी वशिष्ठ, आचार्य पंडित शुभेष सरमन धर्माचार्य, प्रो. (डॉ.) अनिल मित्रा ज्योतिष शिरोमणि एवं अध्यक्ष ग्लोबल एस्ट्रो समाधान प्रा. लिमिटेड, ज्ञानगुरु डॉ. धनेशमणि त्रिपाठी, पं. रमेश भोजराज द्विवेदी, अरुण जी बंसल, मुंबई से हितेश गुरुजी, जाय बनर्जी,डाक्टर श्री राजकुमार , गुरुदेव रमेश जी सेमबाल हरिद्वार रुडकी, के एक दुबे पद्मेश, मीताजानी मिलन फाउंडेशन अहमदाबाद, डा.महेन्द्र पाण्ड्या, डॉ. हेमचन्द्र पाण्डेय, राजगुरू के. आर. उपाध्याय, गौतम गुरुजी, पं. राजेश दुबे, डॉ. विद्या भूषण सिंह, मुंबई से पं. विनोद शास्त्री, डॉ. हिना ओझा, राजस्थान से डॉ. राघव जी भट्ट, पंडित गौतम गुरुजी पंडित के .आर. उपाध्याय डॉ. ए.के शर्मा, आचार्य जगदीश, राजगुरु डा.प्रकाश सारस्वत डॉक्टर दिनेश सोमानी, बेंगलुरु से दीपिका जैना, , कोलकाता – संतोष लोहिया, एवं अन्य प्रांतों से भी ज्योतिर्विद सम्मिलित होंगे। मुख्य रुप से पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित रमेश शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री पंडित योगेंद्र महंत विश्व ब्राह्मण महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट दिलीप राजपाल जी एवं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक, एवं इंदौर , उज्जैन, भोपाल, देवास एवं मध्य प्रदेश के अन्य शहरों से एवं देश- विदेश के वरिष्ठ ज्योतिष, वास्तु, टेरो कार्ड, हस्त रेखा, रत्न, योगा, आयुर्वेद , रेकी,विशेषज्ञ एवं समाजसेवी,उद्योगपति,राजनैतिक बंधु सम्मिलित होंगे