ढाका। आज का दिन भारत के लिए काफी यादगार साबित हुआ। गत चैम्पियन भारत ने रविवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) पुरूष हॉकी टूर्नामेंट में जापान को 6-0 से हरा दिया। जिससे भारतीय टीम को राउंड रॉबिन चरण के एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। बता दें कि, हरमनप्रीत सिंह (10वें और 53वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि दिलप्रीत सिंह (23वें), जरमनप्रीत सिंह (34वें), सुमित (46वें) और शमशेर सिंह (54वें) ने भी मौलाना भसानी हॉकी स्टेडियम में स्कोरशीट में अपने नाम दर्ज किये।
ALSO READ: महिला सफाई मित्रों हेतु आयोजित वर्कशॉप का समापन, महिला स्वास्थ्य के संबंध में दी विस्तार से जानकारी
गौरतलब है कि, यह जीत भारत की लगातार तीसरी जीत है। बता दें कि, टूर्नामेंट (Asian Champions Trophy) के शुरुआत में कोरिया ने भारत को ड्रा पर रोक दिया था लेकिन मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली टीम ने बांग्लादेश को 9-0 से रोंद दिया। जिसके बाद उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी हराया और फिर जापान को भी मात दी। सेमीफाइनल में ही भारत अपना स्थान पक्का कर चुका है हालांकि, भारत सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगा यह अभी तय नहीं हुआ है। जानकारी के लिए बता दें कि, पांच देशों के टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन चरण के आखिर में भारत 10 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। जिसके बाद कोरिया (6), जापान (5), पाकिस्तान (2) और मेजबान बांग्लादेश (0) हैं।