मुंबई। पश्चिम बंगाल में जारी सियासी जंग के चलते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से फोन पर बात की। वही, एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि दोनों नेताओं ने रविवार को बात की और कई मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार और अन्य नेता भविष्य में विपक्ष को एकजुट करेंगे। उन्होंने कहा कि, ”जरूरत पड़ी तो शरद पवार खुद कोलकाता जाएंगे।”
उल्लेखनीय है कि, पश्चिम बंगाल में हाल ही में बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हमले के बाद केंद्र ने कथित लापरवाही के मामले में तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर बुलाने के लिए पत्र लिखा था जिसके बाद केंद्र और राज्य सरकार के बीच गतिरोध गहरा गया है। मलिक ने आगे कहा कि, ”बीजेपी जिस तरह पश्चिम बंगाल सरकार को अस्थिर करने के लिए केंद्र सरकार का इस्तेमाल कर रही है, वह बहुत गंभीर है। पश्चिम बंगाल सरकार की सहमति के बिना आईपीएस अधिकारियों को बुला लिया गया है, जो बहुत खतरनाक है। पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ने पवार साहब से इस मुद्दे पर बात की है।”
उन्होंने आगे कहा कि, राज्यों में चुनी हुई सरकारों को ‘अस्थिर करने का बीजेपी का कार्यक्रम’ सही नहीं है और लोकतंत्र के अनुरूप नहीं है। मलिक ने बताया कि, ”पवार साहब और अन्य नेता भविष्य में विपक्ष के सभी नेताओं को एकजुट करेंगे।”