Apple ग्राहकों को लगने वाला है बड़ा झटका! बंद होने वाला है ये सबसे सस्ता और पॉपुलर आईफोन

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। आज के समय में एप्पल कंपनी लोगों की सबसे पसंदीदा कंपनी बन गई है। एप्पल के द्वारा आईफोन की कई सीरीज लांच की जा रही है। ऐसे में एप्पल कंपनी आईफोन के ग्राहकों को एक और बड़ा झटका देने जा रही है। बताया जा रहा है कि आईफोन 11 सीरीज जल्दी बंद होगी। इसके पीछे का कारण यह है कि आईफोन 15 सीरीज लांच होने जा रहा है। बता दें कि आईफोन इलेवन 2019 में लांच होने के बाद सबसे पॉपुलर माना गया है।

एक रिपोर्ट के अनुसार आईफोन इलेवन साल 2023 के अंत तक बंद होने की संभावना है । आईफोन इलेवन के कारण लोग आईफोन एसSE 3 या iPhone SE 2022 को नहीं खरीद रहे हैं। आईफोन की यह सीरीज सबसे पॉपुलर मानी गई है, लेकिन अचानक कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला कर लिया है। हालांकि इस सीरीज के बंद होने के बाद आईफोन 15 लॉन्च हो जायेगा।

वही इस समय में आईफोन के फोन डिस्काउंट में मिल रहे हैं डिस्काउंट ऑफर लागू है ।आईफोन के फोन आप Xiaomi के स्मार्टफोन जितनी बराबर कीमत में खरीद कर ला सकते हैं। अगर फ्लिपकार्ट सेल की बात करें तो आईफोन इलेवन की कीमत से 37,999 है वहीं ICICI बैंक कार्ड पर 1000 रुपए तक यानी 10% कैशबैक के साथ इसे 36999 रुपए में खरीद कर ला सकते हैं।

Also Read – Good News : इंदौर को मिली 4 समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन, देखें कब होगी शुरू

इसके साथ ही iphone11 की सीरीज पर एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। जिसमें पुराना स्मार्टफोन देकर नया फोन खरीद सकते हैं। अगर iphone11 सीरिज की बात करें तो इसमें आपको 20000 रुपए तक का एडिशनल छूट भी मिलेगी जिससे आप इस स्मार्टफोन को 16999 रुपए में खरीद कर ला सकते हैं।

इस आईफोन की अगर फीचर्स और अन्य टूल्स की बात करें तो बेहतर मिल रही है । इस फोन में ड्यूल रेयर कैमरा मिल रहा है वही प्राइमरी कैमरा 12MP का है साथ ही इसमें 12 एमपी फ्रंट कैमरा भी दिया जा रहा है। वहीं इस फोन में 6.1 Inch Liquid Retina HD Display मिलती है।