चुनावी माहौल के बीच मध्यप्रदेश में बढ़ी कड़कनाथ की डिमांड, नेता करवा रहे एडवांस बुकिंग

Deepak Meena
Published on:

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को अब कुछ दिन ही बचे हैं राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई तरह के जतन किए जा रहे हैं इस बीच खबर आ रही है कि जब से चुनाव की तारीख का ऐलान हुआ है। इसके बाद से ही मध्यप्रदेश में फेमस कड़कनाथ की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि कमी होने के चलते इसके दाम भी आसमान पर पहुंच गए है।

जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव के समय बड़ी-बड़ी सभाओं का आयोजन किया जाता है इसके बाद में परिया ऑर्गेनाइज की जाती है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में देसी और कड़कनाथ दोनों ही मुर्गे की डिमांड काफी ज्यादा देखने को मिलती है। ऐसे में बताया जा रहा है कि चुनाव के बीच दोनों की कीमत में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और उनकी डिमांड काफी बढ़ गई है।

आदिवासी बहुल इलाके झाबुआ वाली राजपुर की बात की जाए तो यहां पर चुनावी सभाएं रात में आयोजित की जाती है, जिसमें पार्टियां जमकर होती है और इस दौरान ही मुर्गे की डिमांड खूब बढ़ती है। चुनावी रण में उतर हर प्रत्याशी हर तरफ से जनता को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करता है। ऐसे में पार्टी सबसे महत्वपूर्ण हो जाती है, जिसमें चुनावी रणनीति तय होती है।

बताया जा रहा है कि चुनाव के बीच मुर्गी पालन करने वाले लोग कड़कनाथ का स्टॉक कर रहे हैं क्योंकि आने वाले समय में उनकी डिमांड और भी ज्यादा बढ़ाने वाली है बताया जा रहा है कि चुनाव का ऐलान होने के बाद इनकी कीमत ₹900 हो गई थी, जो अब घोषणा के बाद ₹1100 में खुले बाजार मेंबिकने लगे हैं।

इतना ही नहीं उनकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि इन्हें 1300 से 1600 रुपए में भी खरीदा जा रहा है। इस विषय में जानकारी देते हुए एक व्यापारी मोहम्मद ने बताया कि चुनाव को देखते हुए मुर्गों के डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है और बात की जाए देसी मुर्गी और कड़कनाथ की तो उनकी डिमांड वैसे ही बहुत ज्यादा रहती है। लेकिन चुनाव की वजह से इनमें भी काफी तेजी से डिमांड बढ़ती जा रही है।