चीनी ब्रांड्स पर Amazon का एक्शन, बैन किए 600 आइटम

Mohit
Published on:

Amazon ने चीनी ब्रांड्स पर बड़ी कार्रवाई की है. Amazon ने 600 चीनी ब्रांड्स को अपने प्लेटफॉर्म से बैन कर दिया है. ये चीनी ब्रांड्स रिव्यू पॉलिसी का उल्लंघन कर रहे थे. इसको लेकर The Wall Street Jornal ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि Amazon ने बताया कि ये कस्टमर्स को पॉजिटिव रिव्यू देने के लिए गिफ्ट कार्ड्स ऑफर करते थे.

The Verge की एक रिपोर्ट के अनुसार कुछ ब्रांड्स VIP टेस्टिंग प्रोग्राम्स ऑफर करते थे. जबकि कई ब्रांड्स प्रोडक्ट की वारंटी बढ़ाना ऑफर करते थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि कई ब्रांड्स खराब रिव्यू देने वाले को इंसेंटिव देते थे. इंसेंटिव के तौर पर रिफंड या फ्री प्रोडक्ट दिया जाता था. Amazon ने कहा कि ये बिजनेसमैन को उनके बिजनेस को बढ़ाने का अवसर देता है. इसके लिए हेल्दी कम्पटीशन होना चाहिए.