Indore News : संभागायुक्त दीपक सिंह ने आज संभागायुक्त कार्यालय में आबकारी विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने विभागीय कार्यों एवं राजस्व वसूली की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि इन्दौर सहित संभाग के समस्त जिलों में संचालित होने वाले बार निर्धारित समयावधि में संचालित हो।
शराब दुकानों का संचालन निर्धारित समय अनुसार हो। सिंह ने निर्देश दिए कि इन्दौर में संचालित हो रहे बारों में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए जाकर सभी संबंधित बार की मॉनिटरिंग आबकारी विभाग के जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से की जाए। कंट्रोल रूम के माध्यम से बार के निर्धारित समयावधि अनुसार संचालन की पूरी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने विभाग अंतर्गत राजस्व वसूली की जिलेवार समीक्षा की। जिलेवार स्वीकृत लाइसेंस एवं उनके प्रकार की जानकारी की समीक्षा करते हुए पंजीबद्ध विभागीय एवं न्यायालयीन प्रकरणों की तुलनात्मक समीक्षा की। साथ ही राजसात नीलामी वाहनों से प्राप्त राजस्व की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डिप्टी कमिश्नर आबकारी मुकेश नेमा सहित आबकारी विभाग के समस्त जिला आबकारी अधिकारी उपस्थित थे।