Alia Bhatt Viral Video: फिल्मी दुनिया के जाने माने अदाकारा आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बनी हुई है। फिल्म का आलिया भट्ट जमकर प्रमोशन करती हुई नजर आ रही है। आलिया भट्ट इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस है, जो अपने अब तक के फिल्मी करियर में काफी सफल रही है।
इस बार उन्हें रणवीर सिंह के साथ पर्दे पर देखा जाएगा जिसको लेकर सभी काफी एक्साइटेड है। आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। उनसे जुड़ी तस्वीर और वीडियो सामने आने के बाद ही तेजी से वायरल होने लगती है। इतना ही नहीं आलिया भट्ट को कैमरामैन भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
ऐसे में उनकी जानकारी मिलने के बाद ही उनकी खूबसूरती को अपने कैमरे में क्लिक करने के लिए बड़ी संख्या में कैमरामैन उनको फॉलो करते हुए नजर आते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट पैपराजी की चप्पल को अपने हाथ से उठाकर उन्हें पहनने के लिए देती है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि, आलिया भट्ट देर रात मां सोनी राजदार और बहन शाहीन भट्ट के साथ डिनर करने के लिए पहुंची थी। जैसे ही उनकी जानकारी पैपराजी मिली बड़ी संख्या में पैपराजी उनकी तस्वीरों को क्लिक करने के लिए पहुंच गए। ऐसे में आलिया को एक चप्पल पढ़ी हुई दिखाई देती है मैं पूछती है कि यह किसकी है और वह खुद अपने हाथों से इस चप्पल को उठा कर देती है। इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है।