उज्जैन 26 अक्टूबर। तराना विकास खण्ड के ग्राम खजुरिया निवासी अजय राठौर पिता कन्हैयालाल राठौर की गांव में जनरल आइटम की दुकान थी। कोविड महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा और उनका व्यवसाय भी काफी प्रभावित हुआ। ऐसे ग्रामीण पथ विक्रेताओं के लिये शासन द्वारा प्रारम्भ की गई ग्रामीण पथ विक्रेता योजना के तहत अजय को 10 हजार रुपये का ऋण प्रदाय करवाया गया, जिसकी वजह से उनका व्यवसाय पुन: प्रारम्भ हुआ और वर्तमान में सामान्य रूप से चल रहा है। अजय ने इस योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन दिया था। शीघ्र ही उन्हें 10 हजार रुपये का ऋण बैंक द्वारा मुहैया कराया गया।
— Advertisement —