टमाटर के बाद अब आम जनता को रुलाएगा प्याज! बढ़ेगी इतनी कीमत, जानें क्या कहती है रिपोर्ट

Share on:

Onion Price: देश में पिछले कुछ दिनों से टमाटर की कीमत आसमान ज्योति ही नजर आ रही है। बता दें कि, फिलहाल की कंडीशन में टमाटर100 से 200 किलो के बीच में दिख रहे हैं यही कारण है कि ज्यादातर परिवार ने तो टमाटर खाना तो दूर की बात टमाटर खरीदने की सूचना भी बंद कर दिया है।

टमाटर पहली बार अपने रिकॉर्ड स्तर पर बिक रहा है।मिली जानकारी के अनुसार, फिलहाल टमाटर की कीमतों में कमी आने की कोई गुंजाइश लग नहीं रही है। ऐसे में आप एक बार बड़ी खबर सामने आ रही है कि टमाटर के बाद अब प्याज भी आम जनता को रुला सकता है तंग आपूर्ति के कारण आने वाले महीने में प्याज की कीमत में भी तेजी देखने को मिल सकती है।

संभावना है कि आने वाले महीने में प्याज 60 से 70 रुपए किलो बिक सकते हैं। यदि प्याज की कीमत बढ़ती है तो अक्टूबर में जाकर इनकी कीमतों में कुछ हद तक नरमी देखने को मिलेगी एक रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया गया है। क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘मांग-आपूर्ति में असंतुलन का असर अगस्त के अंत में प्याज की कीमतों पर दिखने की आशंका है।

बता दें कि सितंबर की शुरुआत से प्याज की कीमतों में वृद्धि होने की आशंका है सितंबर में प्याज 60-70 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर से खरीफ की आवक शुरू होने पर प्याज की आपूर्ति बेहतर होगी। रबी प्याज के भंडारण अवधि एक-दो महीने कम होने और इस साल फरवरी-मार्च में बिकवाली से, खुले बाजार में रबी स्टॉक में सितंबर के बजाय अगस्त के अंत तक काफी गिरावट आने की आशंका है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि त्यौहार वाले महीनों (अक्टूबर-दिसंबर) में कीमतों में उतार-चढ़ाव दूर होने की उम्मीद है। फिलहाल बाजार में प्याज 20 से 30 रुपए किलो के बीच है।