विवादों के बाद ऑल्ट बालाजी ने डिलीट किया ‘हिज स्टोरी’ का पोस्ट, मांगी माफ़ी

Ayushi
Published on:

एकता कपूर ने हाल ही में अपनी नई वेब सीरीज का पोस्टर रिलीज किया था। दरअसल, ये वेब सीरीज समलैंगिक रिश्तों पर बनी हुई है। इसका डायरेक्शन और निर्माण ऑल्ट बालाजी द्वारा किया गया है। इसका पोस्टर ऑल्ट बालाजी द्वारा इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था। लेकिन इसके शेयर होती ही कुछ ही देर में ये पोस्टर विवादों में आ गया था।

दरअसल, ऑल्ट बालाजी पर ये आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने इस पोस्टर का आईडिया चोरी किया है। इसके बाद अब बढ़ते बवाल को देख प्रोड्यूसर एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी ने पोस्टर को डिलीट कर माफी मांगी है। जानकारी के अनुसार, फिल्ममेकर मेकर सुधांशु सरिया ने ट्वीट कर इस पोस्टर को लेकर आरोप लगाया था उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ये इंडस्ट्री ऐसी क्यों है? जब उठा तो पता कि कड़ी मेहनत से बनाया गया हमारा पोस्टर ऑल्ट बालाजी के बुद्धिमान लोगों ने अपनी फिल्म के लिए बिना किसी रोक टोक के ले लिया है।

His Story: चोरी का आरोप लगने बाद ऑल्ट बालाजी ने डिलीट किया पोस्टर, मेकर्स ने मांगी माफी

इस पोस्टर को बनाने में उनकी ग्राफिक्स टीम ने 13 महीने मेहनत की थी। वहीँ अब इस पर माफ़ी मांगते हुए ऑल्ट बालाजी ने एक पोस्ट में लिखा है कि 9 अप्रैल को हमने ‘हिज स्टोरी’ का पोस्टर रिलीज किया था और तब हमें सुधांशु के ‘लोएव’ पोस्टर के पहले होने के बारे में पता चला। इस अनुचित तरह से दोबारा बनाना और समानता संयोगवश नहीं हो सकता है। यह हमारी डिजाइन टीम का काम था। इसके लिए हम माफी मांगते हैं।

आगे कहा गया है कि हम हर डिजाइनर की क्रिएटिविटी का सम्मान करते हैं और उनके काम और उनकी प्रतिभा का जानबूझ कर अपमान नहीं करते हैं। इस पोस्टर को बनाने में शामिल डिजाइनर्स से माफी मांगी गई है। हमने अपने सभी प्लेटफार्मों से पोस्टर को हटा दिया है और हम ‘लोएव’ सुंदर पोस्टर के निर्माण में शामिल कलाकारों से विनम्रतापूर्वक माफी मांगते हैं। इस पोर्ट में ऑल्ट बालाजी ने सुधांशु सरिया को टैग किया है।