चंडीगढ़: दिल्ली के बाद अब हरियाणा (hariyana) में भी पटाखों को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, राज्य सरकार ने हरियाणा के 14 जिलों में पटाखों पर बैन लगा दिया है. वहीं, सभी जिलों से पटाखों की बिक्री भी रोक दी है. . लोग सिर्फ ग्रीन पटाखों का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने समय भी तय कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, एनसीआर में आने वाले सभी 14 जिलो में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर बैन लगाया गया है. ऐसे शहरों और कस्बों में जहां वायु प्रदूषण का स्तर खराब और औसत श्रेणी में है, वहां भी पटाखों पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा बाकी इलाकों में ग्रीन पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल को अनुमति दी गई.