बागेश्वर धाम के बाद अब सुर्खियों में आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री, चावल से बता देते है भविष्य

Share on:

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छतरपुर में जन्मे और बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) पिछले कई दिनों से अपने चमत्कारों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। धीरेंद्र शास्त्री पर्चे पर लिखकर लोगों की समस्याएं बता देते हैं। अब एक ऐसे ही चावल वाले बाबा के नाम से मशहूर आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री (Acharya Narendra Nayan Shastri) का नाम भी सामने आया है।

बताया जाता है कि नरेंद्र नयन शास्त्री लोगों द्वारा लाए गए चावल से उनका भूत, भविष्य और वर्तमान बता देते हैं। इतना ही नहीं उनकी समस्याओं का समाधान भी करते हैं। नरेंद्र शास्त्री चाय वाले बाबा और चावल वाले बाबा के नाम से पूरे देश भर में प्रसिद्ध है। दूर-दूर से लोग इनके पास अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं और चावल वाले बाबा इनकी समस्याओं का चावल देखकर समाधान बताते हैं।

Also Read – इंस्टाग्राम LIVE पर CM शिवराज ने कहा- आई लव यू टू, एक बच्चे ने जताई 1 दिन का सीएम बनने की इच्छा, जानिए क्या बोले मामा

जानकारी के लिए आपको बता दें कि चावल वाले बाबा यानी आचार्य नरेंद्र नयन शास्त्री का जन्म 29 जुलाई 1989 को छत्तीसगढ़ के रायपुर के पास सिलयारी गांव में हुआ था। नरेंद्र नरेंद्र शास्त्री के बारे में यह भी बताया जाता है कि उन्होंने पिछले 18 सालों से भोजन का त्याग कर दिया है। वह सिर्फ लाल चाय और पानी पीकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र शास्त्री के पास लोग अपने घर से एक मुट्ठी चावल और लाल रंग के मदार का फूल लेकर आते हैं, जिसे देखकर नरेंद्र शास्त्री उनका नाम, जन्म तिथि और उनकी समस्याएं तत्काल बता देते हैं और उसका समाधान भी बताते हैं। आचार्य नयन शास्त्री बताते हैं कि साढ़े 9 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली देवी भागवत की थी, जिसके बाद पिछले 23 सालों से देशभर में भागवत कर रहे हैं।