इंस्टाग्राम LIVE पर CM शिवराज ने कहा- आई लव यू टू, एक बच्चे ने जताई 1 दिन का सीएम बनने की इच्छा, जानिए क्या बोले मामा

ashish_ghamasan
Updated on:
CM Shivraj instagram live

CM Shivraj instagram live: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को जोड़ने के लिए एक बेहतर कदम उठाया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रदेश के लड़के-लड़कियों से संवाद किया। सभी ने CM शिवराज से सवाल किए और शिवराज ने उनके सवालों के जवाव दिया।

इन सबके बीच एक लड़के ने सीएम शिवराज से कहा कि, मुझे 1 दिन का मुख्यमंत्री बना दीजिए। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज पहले तो हंसने लगे फिर उन्होंने कहा कि आप मेहनत कीजिए राजनीति में आइए मुख्यमंत्री कोई भी बन सकता है। CM शिवराज ने आगे कहा कि, नायक’ ऐसी फिल्म थी, जिसने एक दिन में चीजें बेहतर करना सिखाया।

इंस्टाग्राम लाइव पर एक यूजर जिसका नाम अजय यादव था उसने पूछा कि, मामा जी आपकी लव मैरिज हुई या अरेंज मैरिज। इसपर CM शिवराज ने कहा- देखिए मैं अपनी पत्नी को प्रेम करता हूं, हर एक को करना चाहिए। लेकिन मैरिज अरेंज की मेरे माता-पिता ने, मेरी मां तो बचपन में चली गई थीं पिता जी ने की। कुल मिलाकर मैरिज हो गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंस्टाग्राम LIVE पर कही ये बातें

  • इंस्टाग्राम के मामले में आप मेरे गुरु हो, में पहली बार इंस्टाग्राम पर LIVE आया हु।
  • परिचय फिल्म मुझे अच्छी लगी।
  • संजीव कुमार मेरे फेवरेट एक्टर है और जाया जी मेरी फेवरेट एक्ट्रेस है।
  • स्टार्टअप के लिए हमने कई नीति बनाई है।
  • बड़ी संख्या में निवेश आए इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।
  • लगातार निवेश आ रहा है इससे युवाओं को रोजगार भी मिलेगा।
  • इंडस्ट्री पर लगातार फोकस कर रहे हैं।
  • हम नर्मदा एक्सप्रेस बनाने वाले हैं।
  • प्रधानमंत्री हमारे आदर्श हैं।
  • हेल्थ एजुकेशन को लेकर भी कई प्लान बनाए गए हैं।
  • मुख्यमंत्री कोई भी बन सकता है मेहनत करो।
  • जब भी मुझे समय मिलता है मैं गाना सुनता हूं।
  • बाहर जाता हु जब कुर्ता पजामा पहनता हु घर में तो बेटों की तरह पैंट शर्ट में ही रहना पसंद करता हु।
  • लाइव के दौरान मामा ने सुनाएं अपने बचपन के किस्से।
  • कई बचपन में, मैं अपने गांव में जंगल में पूजा करता था ताकि भगवान आ जाए और मुझे गोद में बिठा ले।
  • काम करने के लिए यदि मैं किसी की तरफ देखता हूं तो वह है हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
  • भारत आंख झुकाकर नहीं आंख उठाकर बात करता है।
  • हमने अपनी खुद की वैक्सीन विकसित की।
  • विदेशों में भी हमने वैक्सीन दि।
  • हमने दुनिया के लोगों को भी बचाया।
  • हमने यूक्रेन के राष्ट्रपति का फोन किया युद्ध रोक दो भारत के बच्चे आ रहे हैं तो उन्होंने हमारी बात मानी और युद्ध को रोक दिया।
  • आज विश्व में अद्भुत स्थिति भारत की है।
  • लागा चुनरी में दाग मामा के पसंदीदा गानों में से एक है।
  • किशोर कुमार का रुक जाना नहीं गाना भी मामा को काफी ज्यादा पसंद है।
  • लाइव के दौरान मामा शिवराज ने भांजे भांजे को सुनाएं गाने।
  • शायराना अंदाज ने मामा ने भांजा भांजियों को समझाई अपनी पूरी यात्रा।
  • मैं जब एमएलए बना अपने क्षेत्र की गरीब बेटियों की शादी करता था।
  • मैं अपना भत्ता लगाकर बेटियों की शादी करने लगा।
  • बेटियां किसी पर बोझ नहीं होगी मामा आ गया है।
  • स्वच्छता में नंबर वन पर मध्यप्रदेश है।
  • बहुत से पैरामीटर ऐसे हैं जिन्हें हमें तेजी से ठीक करना है उन पर कार्य चल रहा है।
  • टाइगर स्टेट में हम नंबर वन है।
  • लेपर्ड स्टेट में हम नंबर वन है।
  • बहुत से मामलों में हम नंबर वन हैं।
  • आप लक्ष्य निर्धारित करिए आपको क्या करना है।
  • आप हमेशा नॉर्मल जिंदगी नहीं जी सकते कुछ करने के लिए काफी परिश्रम करना पड़ता है।
  • यदि आप अपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं तो आपको परिश्रम करना पड़ेगा।
  • असंभव कुछ भी नहीं है सब कुछ संभव हो जाएगा।
  • बच्चों ने मामा को कहा आई लव यू।
  • मामा ने भांजे भांजीयों को कहा आई लव यू टू।
  • हम एक नहीं कई एयरपोर्ट बनाएंगे।
  • हम अलग-अलग सेक्टर में रोजगार के अवसर खोलेंगे।
  • बेटा बेटियों में ऐतिहासिक भेदभाव हुआ है।
  • लव अरेंज मैरिज के बारे में भांजा भांजियों ने पूछे मामा के सवाल।
  • मैं भांजियों साथ में भांजो की भी चिंता कर रहा हूं।
  • मामा ने कहा कि मेरी शादी अरेंज है।
  • मेरी पत्नी हर समय मेरी मदद करती है हम सब काम मिलकर करते हैं।
  • अपने लिए जिए तो क्या जिए।
  • दुनिया के लिए जियो समाज के लिए जियो विकास के लिए जियो।