मुंबई: देश में कोरोना की लहर से हाहाकार मचा हुआ है, देखते ही देखते कोरोना का प्रकोप लोगों को अपनी चपेट में लेता जा रहा है, ऐसे में मुंबई में कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों को अपनी चपेट में ले लिया है।
बता दें कि अभी तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारे जिनमे आमिर खान, सतीश कौशिक, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, आदि शामिल थे उसके बाद आज बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार ने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर सोशल मिडिया के जरिये दी है, इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री के एक और बड़े सुपर स्टार गोविंदा भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
गोविंदा के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर उनके प्रवक्ता द्वारा दी गई है, फ़िलहाल, गोविंदा होम क्वारनटीन में हैं और उनकी मेडिकल ट्रीटमेंट चल रही है। आज दो बड़े स्टारों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ चुकी है, सुबह अक्षय कुमार ने अपने पॉजिटिव होने की जानकारी सोशल मिडिया के जरिये दी थी और अब गोविंदा के प्रवक्ता द्वारा भी बताया गया है कि वो भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है।
Actor #Govinda (@govindaahuja21) has tested positive for #coronavirus and is currently under home quarantine. The actor said he is under able medical guidance.
He tested positive on Sunday morning and urged everyone who came in contact with him recently to get themselves tested. pic.twitter.com/z8yREX07HL
— IANS (@ians_india) April 4, 2021
गोविंदा के प्रवक्ता ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए बताया है कि ‘काफी सावधानी के बावजूद गोविंदा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं और वे अभी होम क्वारनटीन में हैं।’ साथ ही उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने गोविंदा के संपर्क में आइ लोगों से एक अपील की है।
गोविंदा की पत्नी ने अपील की है कि- “सावधानी के तौर पर जो कोई भी गोविंदा के संपर्क में आए वे भी अपना कोरोना टेस्ट करवा लें” और एक्टर गोविंदा ने भी अपने फैंस,दोस्तों और शुभचिंतकों से जल्द ठीक होने आशीर्वाद मांगा है। मिली जानकारी के अनुसार एक्टर गोविंदा ने आज सुबह ही कोरोना टेस्ट कराया था जिसमे वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए है और फ़िलहाल गोविंदा भी होम क्वारनटीन में हैं और उनका इलाज जारी है.