तलाक के 2 साल बाद एक्टर Vivian Dsena को एक बार फिर हुआ प्यार, पत्रकार को दे बैठे दिल!

Simran Vaidya
Published on:

Vivian Dsena टीवी के सबसे पॉपुलर अभिनेता में से एक है। अभी हाल ही में वो अपनी निजी लाइफ को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं। दो वर्ष पूर्व ही उन्होंने आनन फानन में अपनी पत्नी वाहबीज डोरबाजी से तलाक ले लिया था। तलाक से बाहर आने और मूव ऑन करने के बाद ही उनके जीवन में एक मिस्ट्री गर्ल ने एंट्री कर ली थी हैं। खबर तो यहां तक हैं कि उन्होंने नूरन अली से शादी कर ली है।

Has Vahbiz Dorabjee Asked For Rs 2 Crore Alimony From Vivian Dsena? Says  20% Is

गुपचुप तरीके से शादी

Vivian Dsena secretly married to Nouran Aly Egyptian girlfriend after two  years of divorce | तलाक के दो साल बाद इस टीवी एक्टर को हुआ प्यार, इंटरव्यू  के दौरान पत्रकार को दे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये बात सामने आई हैं कि विवियन और नूरन करीबन एक वर्ष से साथ रह रहे हैं। जिसके बाद उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। इस न्यूज के सामने आते ही विवियन की लव लाइफ को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि Vivian अपनी शादी को गोपनीय रखना चाहते हैं। Vivian Dsena फिलहाल अभी मुंबई के लोखंडवाला के एक अपार्टमेंट में रह रहे हैं।

Also Read – बच्चों के लिए खुशखबरी, होली पर स्कूल कॉलेजों में रहेगा अवकाश, इतने दिनों तक बंद रहेंगे School

नूरन अली हैं पत्रकार

टीवी अभिनेता विवियन डीसेना ने नौरान अली से दूसरी बार गुपचुप तरीके से शादी  की - हिन्दी समाचार, Hindi breaking news, Latest hindi news - Wiki Bhaskar

हालांकि ये भी कहा जाता है कि Vivian डेटिंग जैसी चीजों पर यकीन नहीं करते हैं। इसलिए उन्होंने नूरन से शादी कर ली है। नूरन अली प्रोफेशन से एक पत्रकार हैं। एक प्रेसवार्ता के बीच विवियन ने बताया कि चार वर्ष पहले इंटरव्यू के सिलसिले में Vivian और नूरन की बात होना स्टार्ट हुई थी। तीन महीने के लम्बे इंतजार के बाद Vivian ने इंटरव्यू दिया। पहले मुलाकात फिर दोस्ती और फिर बाद में Vivian धीरे-धीरे उनके प्यार में गिरफ्तार हो गए।

कई वर्षों तक रिश्ते को लेकर खामोश रहें

Vivian Dsena Secretly Married | विवियन डीसेना ने GF नूरन एली से गुपचुप रचाई  शादी

Vivian ने अभी तक भी अपने रिलेशनशिप को काफी गुप्त रखा है। उन्होंने इस विषय में आगे किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है। ऐसे में देखना ये है कि वो शीघ्र ही अपने रिश्ते को पब्लिक करते हैं या नहीं। फिलहाल इंटरव्यू का ये सिलसिला शादी तक पहुंच चुका है। फैंस को एक्टर और पत्रकार की शादी की ऑफिशियल अनाउसमेंट का काफी बेताबी से इंतजार है।