Vishva Hindu Parishad बजरंग दल इंदौर विभाग के द्वारिका जिला में धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान किया प्रारंभ

Suruchi
Updated on:
vishva hindu parishad

Vishva Hindu Parishad : इंदौर के पीलिया खाल हंसमठ दासबगीची में धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान संपन्न इस समर्पण अभियान में मुख्य रूप से मालवा प्रांत के सहमंत्री दिलीप जैन ने सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया एवम भारत माता एवं राम दरबार पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित करके अभियान को प्रारंभ किया अर्पण में मुख्य रूप से इंदौर विभाग मंत्री राजेश  बिजवे द्वारिका जिले जिला उपाध्यक्षा प्रीति जायसवाल मंत्री अविनाश कौशल सह मंत्री मुकेश शर्मा एवं सभी जिला अधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे सभी ने धर्म रक्षा निधि समर्पण के लिए हिंदू समाज में जन जागरण का संकल्प लिया प्रचार प्रमुख गन्नी चौकसे ने बताया कि धर्म रक्षानिधि वर्ष में एक बार होती जिस से विहिप् अपने सेवा कार्य को चलता है.

Also Read: Valentines Day : इस अंदाज़ में करें पार्टनर से प्यार का इजहार, कभी नही आएगी रिश्ते में दरार