Disney+ Hotstar पर आ रहे मेडिकल ड्रामा में सर्जन की भूमिका में दिखेंगी अभिनेत्री शैफाली शाह

Akanksha
Published on:

मुंबई, दिसंबर, 2021: प्लेटफॉर्म पर हॉटस्टार स्पेशल्स (Disney+ Hotstar) की अपार सफलता के बाद डिज़्नी+ हॉटस्टार ने अपने आगामी रोमांचक मेडिकल ड्रामा, ह्यूमन की घोषणा की है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री शैफाली शाह और अत्यधिक प्रतिभाशाली कीर्ति कुलहरी द्वारा अभिनीत इस पॉवर पैक्ड सीरीज़ का निर्माण सनशाईन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के विपुल अमृतलाल शाह ने किया है। इसके निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह और मोजेज सिंह हैं। इस दिलचस्प सीरीज़ की कहानी मोजेज सिंह और इशानी बनर्जी ने लिखी है। ह्यूमन सीरीज़ में चिकित्सा की दुनिया के अप्रत्याशित रहस्यों का खुलासा किया गया है। यह सीरीज़ मेडिकल दुनिया में प्रवेश कर लोगों पर इसका प्रभाव दिखाती है।

ALSO READ:बन गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस जज, क्या अब जज भी होंगे Made in China ?

सीरीज़ के बारे में इसके निर्माता एवं सहनिर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने कहा, ‘‘मैंने ह्यूमन के विषय पर फिल्म के रूप में 3 सालों तक काम किया और उसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यह विषय इतना विशाल है कि इसे 2 से 2.5 घंटे की फिल्म की स्क्रिप्ट में समाहित नहीं किया जा सकता। फिर मैं मोजेज सिंह के पास गया और उन्हें यह स्क्रिप्ट दी। उन्हें यह कहानी बहुत दिलचस्प लगी। मोजेज सिंह इशानी बनर्जी को टीम में लाए, जिसके बाद स्तुति नायर और आसिफ मोयल भी हमसे जुड़े और उन्होंने यह शो लिखना शुरू किया। हम सीरीज़ को मेडिकल दुनिया का प्रतिबिंब बनाना चाहते थे और हम किरदारों के व्यक्तिगत संबंधों एवं संघर्षों को दिखाना चाहते थे, ताकि इस दुनिया को पूर्णता में प्रस्तुत किया जा सके। हमें विश्वास है और हमें उम्मीद है कि दर्शकों को यह कहानी बहुत पसंद आएगी।’’