10 रुपए से भी कम में हुई थी आमिर खान की पहली शादी, 38 साल पहले रीना को बनाया था हमसफर

Share on:

Aamir Khan Reena Dutta Wedding cost : बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान (Aamir Khan) अपनी दमदार एक्टिंग और बेमिसाल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं, उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रही है। खासकर, उनकी दो शादियां और दोनों से तलाक़ काफी चर्चा में रहे हैं।

आज हम आपको बताने जा रहे हैं आमिर खान की पहली शादी के बारे में, जो बिल्कुल फ़िल्मी थी। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना! आमिर ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता (Reena Dutta) से शादी सिर्फ़ 10 रुपये में की थी।

कैसे हुई थी ये शादी?

साल 1986 में, आमिर और रीना ने एक सादगीपूर्ण समारोह में शादी की थी। दोनों ने अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रजिस्ट्रार मैरिज कर ली थी। इस शादी में कोई भव्य दावत नहीं थी, कोई हर्षोल्लास नहीं था, बल्कि सिर्फ़ सादगी और प्यार का माहौल था।

इतनी सस्ती शादी क्यों?

आमिर और रीना दोनों ही साधारण परिवारों से ताल्लुक रखते थे। उस समय, आमिर का फ़िल्मी करियर अभी शुरुआती दौर में था और उनके पास इतनी दौलत नहीं थी कि वो भव्य शादी कर सकें।

आज कहाँ हैं आमिर और रीना?

शादी के 16 साल बाद, 2002 में आमिर और रीना का तलाक़ हो गया। इसके बाद, आमिर ने किरण राव (Kiran Rao) से दूसरी शादी की, जिनसे भी 2021 में उनका तलाक़ हो गया।