नानी बाई रो मायरो में मालवा मिल क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाग लेंगे श्रद्धालु, आयोजन की व्यवस्था में बने सहभागी

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: May 7, 2023

इंदौर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने कांग्रेस जनों की बैठक में कहा है कि 19 मई से आयोजित नानू नानी बाई रो मायरो में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के साथ भाग लेवे। इसके साथ ही व्यवस्थाओं को संभालने में भी जिम्मेदार बने ।

पटेल आज यहां मालवा मिल क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रमुख नागरिकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में उन्होंने कहा कि 19 से 21 मई का तिलक नगर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में प्रसिद्ध प्रवचन कार जया किशोरी जी के  मुख से नानी बाई रो मायरो का आयोजन किया गया है। इस आयोजन की जानकारी हमें अपने क्षेत्र की जनता को घर-घर जाकर देना है।

Also Read – जैन समाज की मीटिंग में प्रशासन के रवव्ये से नाराजगी, बड़ी संख्या में पहुंचे समाज जन, अब होगी बड़ी महापंचायत

इसके साथ ही हर श्रद्धालु और धर्मालु नागरिक कि इस आयोजन में उपस्थिति को सुनिश्चित करना है। इस आयोजन में आप सभी को महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है और व्यवस्थाओं को भी संभालना है। इस बैठक को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश यादव उस्ताद राकेश यादव पीडी जाटवा राहुल निहारे संजय जायसवाल विकास जाटवा मदन नागवंशी जितेंद्र वर्मा ने भी संबोधित किया ।