राष्ट्रीय मतदाता दिवस : चयनित 12 नव मतदाताओं को बांटे परिचय पत्र

Shivani Rathore
Published:

इंदौर (Indore News) : भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के निर्देशानुसार इंदौर में भी आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day) मनाया गया। कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट आईकॉन तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी श्री अमय खुरासिया के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने की। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री राजेश राठौर, मास्टर ट्रेनर श्री आर.के. पाण्डे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुल सिन्हा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।राष्ट्रीय मतदाता दिवस : चयनित 12 नव मतदाताओं को बांटे परिचय पत्रकार्यक्रम में चयनित 12 नव मतदाताओं को फोटोयुक्त परिचय पत्र का वितरण किया गया। जिले में मतदाता दिवस के अवसर पर सम्पन्न महाविद्यालय स्तर पर आयोजित निबंध, वाद-विवाद तथा चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र का भी वितरण किया गया। अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया गया। अतिथियों ने मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ भी दिलाई।

ALSO READ: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर देखिए इस बाउंटी हंटर के एडवेंचर

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रजनीश त्रिपाठी, द्वितीय स्थान के विजेता कुमारी श्रेया पाण्डे, तृतीय स्थान के विजेता सौरभ परते और पारगी गुप्ता, इसी तरह वाद-विवाद के विजेता आर्यन शर्मा और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता राधिक राजपूत को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने कहा कि यह कार्यक्रम मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूक रहेंगे तो लोकतंत्र भी मजबूत रहेगा। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों को समावेशी, सुलभ और सहभागी बनाने का लक्ष्य है।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : चयनित 12 नव मतदाताओं को बांटे परिचय पत्रउप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रतुल सिन्हा ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे मतदाता सूची का अवलोकन करें। मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर अपना नाम जरूर जुड़वाएं। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाया है। अब वर्ष में चार बार एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को आधार तिथि बनाकर नव मतदाताओं के नाम शामिल किये जाएंगे।