टास्क फोर्स गठित: ITI में उद्योगों की आवश्यकतानुसार मिलेगा प्रशिक्षण

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 4, 2022

राज्य शासन ने उद्योग की आवश्यकता के अनुरूप प्रत्येक शासकीय आईटीआई में प्रशिक्षण संपादित करने और आईटीआई को उद्योगों से जोड़ने की रणनीति तैयार करने के लिये टास्क फोर्स का गठन किया है।

must read: 1 लाख 87 हजार का स्पाॅट फाईन: आप भी पॉलीथिन का Use करते हैं तो हो जाए सावधान

टास्क फोर्स के समन्वयक कौशल विकास विभाग के संचालक हैं। सदस्य के रूप में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग और औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के एक-एक प्रतिनिधि, कौशल विकास के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित दो विषय विशेषज्ञ, प्रमुख उद्योग संघ के चार प्रतिनिधि, विभाग द्वारा नामांकित चार प्रमुख सेक्टर के ख्याति प्राप्त उद्योगों के एक-एक प्रतिनिधि और विभाग द्वारा नामांकित चार प्रमुख स्किल काउंसिल से एक-एक प्रतिनिधि शामिल है।