साइना नेहवाल 15 साल बाद विश्व स्पर्धा में नहीं: विश्व बैडमिंटन में सिंधु को छठवां क्रम

Pinal Patidar
Published on:

26वीं विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के 5 खिलाडियों को सीडिंग मिली है, पी.वी.सिंधु को छठवां, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को आठवां क्रम है, किदांबी श्रीकांत और साईंप्रणीत को भी क्रम मिला हैं, भारत के 25 खिलाडी खेलेंगे, लेकिन इनमें साइना नेहवाल और समीर वर्मा हिस्सेदारी की पात्रता हासिल करके भी नहीं खेल रहे हैं, सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी भी मिश्रित युगल में नहीं है जबकि सात्विक पुरुष युगल में चिराग शेट्टी और अश्विनी महिला युगल में सिकी रेड्डी के साथ स्पेन के हुएल्वा में 12से 19दिसम्बर तक हो रही विश्व बैडमिंटन स्पर्धा में खेल रहे हैं, दो बार की पूर्व विश्व विजेता केरोलिना मारिन अपने शहर में अपने नाम के स्टेडियम में खेलकर कोर्ट में वापसी करेगी।

भारत से महिला एकल में एकमात्र चुनौती मौजूदा विश्व विजेता पी.वी.सिंधु की ही रहेगी, पूर्व विश्व उपविजेता 31वर्षीय साइना नेहवाल 15 सालों में पहली बार विश्व स्पर्धा में नहीं खेल रही है, 2006से खेल रही साइना नेहवाल 8 बार क्वार्टर फाइनल खेल चुकी है और एक बार 2015 में फाइनल खेली है, साइना को 2017में कांस्य पदक भी मिल चुका है, साइना ग्रोइन और घुटने की तकलीफ से पीड़ित हैं, वे बाली(इंडोनेशिया)में भी नहीं खेली।

Also Read – MP News : गोपी कृष्ण नेमा ने किया प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन, प्रथम सत्र किया संबोधित

26वर्षीय सिंधु को तीसरे दौर से चुनौती मिलेगी, छठवें क्रम की सिंधु को पहले दौर में बाय है, लगातार तीन बार से फाइनल खेल रही सिंधु का दूसरा मैच इंडोनेशिया की रुसेली हार्टवान या मार्टिना रेपिस्का से है, तीसरे दौर (प्रिक्वार्टर फाइनल)में सिंधु को आल इंग्लैंड उपविजेता नवें क्रम की पोर्नपवी चोचुवोंग से और क्वार्टर फाइनल में प्रथम क्रम की ताईपेई की ताई त्झी यिंग से खेलना पड सकता है, जापान की अकाने यामागुची को दूसरा और मौजूदा उपविजेता नोझोमि ओकुहारा को तीसरा क्रम है, चौथा क्रम कारोलिना मारिन को और आठवां क्रम चीन की ही बिंग्जिआओ को है जिनका आपस में क्वार्टर फाइनल हो सकता है, ओलंपिक विजेता चीन की चेन युफेई नहीं खेल रही है।
पुरुष एकल में भारत के चार खिलाड़ी

पुरुष एकल में भारत के चार खिलाडी खेलेंगे, किदांबी श्रीकांत को 12वां और मौजूदा कांस्य पदक प्राप्त बी.साईंप्रणीत को 14वां क्रम मिला है, साईंप्रणीत को पहले दौर में ही नीदरलैंड्स के मार्क कल्जोयुव से खेलना है , जिससे वे टोक्यो ओलंपिक के समूह लीग मैच में हार गए थे, श्रीकांत पहले दौर में स्पेन के पाब्लो अबियन से और संभवतः दूसरे दौर में चीन के ली शि फेंग से खेलेंगे, एच.एस.प्रणोय को पहले दौर में आठवें क्रम के हांगकांग के नग का वोंग अंगुस से खेलना है

समीर वर्मा नहीं खेल रहे: लक्ष्य सेन खेलेगे
विश्व नंबर 24 समीर वर्मा के नहीं खेलने से लक्ष्य सेन को विश्व स्पर्धा में खेलने का अवसर मिला है, समीर ने बताया कि उनकी चोट अभी पूरी ठीक नहीं हुई है, इसीलिए वे बाली(इंडोनेशिया ) खेलने नहीं जा सके,वे जनवरी में भारतीय खुली सुपर-500स्पर्धा में खेलेंगे, समीर के बड़े भाई सौरभ वर्मा की 7 दिसम्बर को शादी भी है,जो विश्व नंबर 35 है, विश्व नंबर 21लक्ष्य सेन को पहले दौर में जर्मनी के मेक्स वैसक्रिचेन से और दूसरे दौर में 15वें क्रम के जापान के केंता निशिमोतो से खेलना होगा, आगे बढ़े तो तीसरे दौर में दो बार के विश्व विजेता प्रथम क्रम प्राप्त जापान के केंतो मोमोता से ही लगातार चौथी स्पर्धा में भिडना पड़ सकता है।

लक्ष्य बाली में केंतो मोमोता से लगातार तीन बार खेल चुके हैं, दो बार हार के बाद विश्व टूर फाइनल्स 2021के समूह लीग मैच में 1दिसम्बर को केंतो मोमोता के पीठ में तकलीफ होने से पहले गेम में 1-1स्कोर पर हटने से लक्ष्य को जीत हासिल हुई है, ओलंपिक विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को दूसरा और हमवतन एंडर्स एंटोन्सेन को तीसरा क्रम है,
27 वर्षीय विक्टर 30 नवम्बर की विश्व रैंकिंग में ही केंतो मोमोता को नंबर दो करके विश्व नंबर एक बने है,जो पहले दौर में सिंगापुर के लोह कैन येव से खेलेंगे,दोनों के बीच इंडोनेशिया खुली स्पर्धा में 28नवम्बर को ही फाइनल हुआ है, जो विक्टर ने जीता,ताइपेई के चोयु तैन चेन को चौथा क्रम है।

सात्विक और चिराग को आठवां क्रम
विश्व नंबर 9 भारत के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को आठवां क्रम मिला है, उन्हें पहले दौर में बाय है, इंडोनेशिया खुली स्पर्धा में सेमीफाइनल खेले सात्विक और चिराग का प्रिक्वार्टर फाइनल(तीसरा दौर) नवें क्रम के मलेशिया के ओंग येव सिन और तेओ ईइ यो से हो सकता है, ध्रुव कपिला और एम आर अर्जुन, मनु अत्री और बी.सुमीथ रेड्डी एवं अरुण जार्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी भी खेलेगी, महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी के साथ ही के.मनीषा और रितुपर्णा पंडा एवं पूजा दांदु और संजना संतोष खेलेगी।

भारत की दो श्रेष्ठ जोड़ी नहीं खेल रही
मिश्रित युगल में भारत की चार जोड़ियां हैं लेकिन दमदार नहीं लगती हैं, एम आर अर्जुन के मनीषा के साथ खेलेंगे ,वेंकट गौरव प्रसाद और जुही देवांगन, सौरभ शर्मा और अनुष्का पारिख एवं उत्कर्ष अरोरा और करिश्मा वाडकर की जोड़ी भी हैं, अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी की जोड़ी (14वें स्थान)और सीटी रेड्डी और प्रणव जैरी चोपड़ा की जोड़ी पात्रता हासिल कर भी इस स्पर्धा में नहीं खेल रही है, इन दिनों अश्विनी पोनप्पा ,बी. सुमीत रेड्डीके साथ और सिकी , ध्रुव कपिला कै साथ खेल रही हैं।

धर्मेश यशलहा
सरताज अकादमी
” स्मैश “