पंडित जसराज के पार्थिव शरीर को न्यू जर्सी से भारत लाया जा रहा है, पोती श्वेता ने दी जानकारी

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। देश के शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए भारत वापस लाया जा रहा है। बता दे कि शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ने अपनी अंतिम साँस अमेरिका के न्यू जर्सी में ली थी। वही मंगलवार को उनकी पोती श्वेता पंडित ने जानकारी दी कि शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का सोमवार को न्यू जर्सी में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

उन्होंने कहा कि,”दादू (पंडित जसराज) के पार्थिव शरीर को न्यू जर्सी से लाया जा रहा है। उनके शव को ला रहे लोग कल (बुधवार को) सुबह तक मुंबई पहुंच जाएंगे। महामारी के दौरान हमें सुरक्षा को देखते हुए कुछ अनुमतियां लेने की जरूरत है।”

श्वेता ने कहा कि,”कोरोना महामारी के दौरान पिछले छह महीने में हमारी लगभग हर सप्ताह बात होती थी। यह ऐसा समय था जब हम सभी लोग घर पर थे। जब महामारी आई तब वह अपने छात्रों के साथ न्यू जर्सी में थे।”