नई दिल्ली। राजस्थान में गहलोत सरकार के विश्वास मत जीते दो दिन ही हुए है और कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट की बड़ी मांग मांगते हुए अविनाश पांडे को हटा कर पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन को महासचिव बना दिया है।दरअसल सिहासी नोकझोक के चलते घर वापसी के समझौते में सचिन पायलट ने उन्हें हटाने की मांग रखी थी। बता दे कि अजय माकन की करीब पांच सालों के अंतराल के बाद कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी के रूप में वापसी हुई है। हालांकि अविनाश पांडे अशोक गहलोत के करीबी है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने सिहासी मामले को सुलझाने के पहले हुई घोषणा के अनुसार तीन नेताओं उच्चस्तरीय कमिटी का गठन भी कर दिया है। वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, कांग्रेस के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल और राज्य के नए प्रभारी अजय माकन इस कमिटी के सदस्य बनाए हैं। वही अभी कमिटि के समक्ष पायलट की शिकायतों का हल निकालने की चुनौती है।