नई दिल्ली। रविवार को उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का निधन हो गया। महामारी कोरोना वायरस का शिकार होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान ही उनकी किडनी में संक्रमण बढ़ गया और उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में रेफर किया गया। जहा उनकी मृत्यु हो गई।
चेतन चौहान के निधन पर राजनीती से क्रिकेट तक तमाम दिग्गजों में शोक जाहिर किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के जरिये शोक व्यक्त करते हुए कहा कि चेतन चौहान ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। भाजपा को मजबूत करने में उनका प्रभावी योगदान रहा है. उनके निधन से निधन दुखी हूं।
Shri Chetan Chauhan Ji distinguished himself as a wonderful cricketer and later as a diligent political leader. He made effective contributions to public service and strengthening the BJP in UP. Anguished by his passing away. Condolences to his family and supporters. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2020
वही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चेतन चौहान के निधन पर कहा कि, “चेतन चौहान मृदभाषी, कर्मठ और सक्रिय राजनेता थे। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।”
साथ ही क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपना दुःख जाहिर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “चेतन भाई के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने हमेशा मुझसे उत्साह बढ़ाने वाली बातें कहीं और अपने क्रिकेट करियर की कई कहानियां शेयर कीं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
Saddened to hear about the demise of Chetan Bhai.
He always had encouraging things to say to me & shared plenty of stories from his cricketing days with the Indian team.
May his soul Rest in Peace. 🙏🏼 pic.twitter.com/AlkVHj47XK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 16, 2020