इंदौर – दिनांक 11 नवंबर 2021- indore में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचन्द जैन द्वारा विभिन्न प्रकरणों में फरार एवं इनामी बदमाशो की धरपकड़ करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/महू श्री पुनीत गेहलोत द्वारा एस.डी.ओ.पी सावेर श्री पंकज दीक्षित के अनुभाग के थाना प्रभारीगणो को अपराधो मे फरार आरोपीगणो कि गिरफ्तार हेतु निर्देश दिये गये थे।
ALSO READ: Indore News: टीकाकरण महाअभियान में विभिन्न क्षेत्रों में लगी अधिकारियों की ड्यूटी
जिसके पालन मे दिनांकः- 11.11.2021 को थाना सावेर के अपराध क्रमांक 158/2021 धारा 429 भादवि 4,5,9,10 गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम 2004 मे फरार आरोपी सलमान उर्फ गुफरान पिता मोहम्मद सुल्तान कुरैशी उम्र – 26 साल निवासी – 45 दौतलगंज नूरानी होटल के पीछे रानीपुरा इदौर सेन्ट्रल कोतवाली को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई हैं। आरोपी सलमान घटना दिनांक से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थी इसी दौरान आज दिनांक मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त नाम का व्यक्ति इदौर- उज्जैन वायपास पर कही जाने के लिये खडा है। मुखबिर कि सूचना पर टीम द्वारा हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर, माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सांवेर निरीक्षक मोहन मालवीय, स.उ.नि दिनेश आवस्या , स.उ.नि गोविद सिहं , आर. 3943 पकेंश सिंह , आर. 3661 सुमित रजक , आर. 1258 राहुल सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा ।