Indore News: टीकाकरण महाअभियान में विभिन्न क्षेत्रों में लगी अधिकारियों की ड्यूटी

Share on:

indorte 11 नवम्बर, 2021
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशों के अनुक्रम में इंदौर जिले में कोरोना की रोकथाम एवं बचाव हेतु गहन एवं तीव्र कोविड-19 टीकाकरण महा-अभियान चलाया जा रहा है। टीकाकरण के प्रथम चरण में लगभग शत-प्रतिशत आबादी का प्रथम डोज का कार्य अगस्त माह में पूर्ण हो चुका है। द्वितीय डोज हेतु निर्धारित समयावधि नवंबर माह में पूर्ण हो रही है। टीकाकरण महा-अभियान के द्वितीय चरण को सफलतापूर्वक एवं निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा अधिकारी/कर्मचारियों की निर्धारित क्षेत्रों में ड्यूटी लगाने के आदेश जारी किये गये है। आदेश के तहत नियुक्त किये गये नोडल एवं प्रभारी अधिकारी आवंटित क्षेत्रों में सतत् निरीक्षण, आवश्यक व्यवस्था एवं टीकाकरण में आने वाली समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निराकरण करने का कार्य करेंगे।

ALSO READ: पुलिस अभिरक्षा के संबंध में दिग्विजय सिंह का CM ठाकरे को पत्र

जारी आदेशानुसार नगर परिषद महूगांव, मानपुर एवं जनपद पंचायत महू में अनुविभागीय अधिकारी महू श्री अक्षत जैन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर परिषद बेटमा, देपालपुर, गौतमपुरा एवं जनपद पंचायत देपालपुर के लिये अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्री रवि कुमार सिंह, नगर परिषद हातौद के लिये अनुविभागीय अधिकारी हातौद श्री मुनिश सिकरवार, नगर परिषद राऊ के लिये अनुविभागीय अधिकारी राऊ श्री प्रतुल सिन्हा तथा नगर परिषद सांवेर, जनपद पंचायत सांवेर एवं जनपद पंचायत इंदौर के लिये अनुविभागीय अधिकारी सांवेर श्री रवीश श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने निर्देश दिये है कि संबंधित नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनपद पंचायत क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नोडल अधिकारी के निर्देशन में कार्य संपादित करेंगे। आवंटित क्षेत्र के प्रभारी अधिकारी अपने विभाग के समस्त अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से उपरोक्त कार्य संपादन करेंगे। नोडल अधिकारी प्रतिदिन की वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर को प्रदान करेंगे एवं टीकाकरण संबंधी किसी भी जानकारी / समस्या के निराकरण हेतु अपर कलेक्टर डॉ. बेड़ेकर से संपर्क कर सकेंगे।