अजय जयराम ने बेल्जियन इंटरनेशनल में हासिल किया मुकाम, बने उपविजेता

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 31, 2021

धर्मेश यशलहा


भारत के अजय जयराम योनेक्स बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में मलेशिया के नग त्झे योंग से14-21,14-21से33मिनट में पराजित हुए, नग विश्व नंबर 74और 34वर्षीय अजय 63है, जापान के खिलाड़ियों ने तीन खिताब जीते, विश्व नंबर 213जापान की रिको गुन्जी ने महिला एकल खिताब जीता,
सिंधु तीसरी बार सेमी फाइनल सेआगे नही बढ सकी

विश्व विजेता पी.वी.सिंधु आल इंग्लैंड, सुपर-1,000)के बाद टोक्यो ओलंपिक और अब फ्रेंच खुली सुपर-750 बैडमिंटन स्पर्धा में भी सेमीफाइनल में ही हार गई, विश्व नंबर 15जापान की सयाका ताकाहाशी ने तीसरे क्रम की पी.वी.सिंधु को एक घंटे 8मिनट के संघर्ष में 18-21,21-16,21-12से हराया, दोनों के बीच यह आठवां मुकाबला है जिसमें सयाका चौथी बार जीती है,29वर्षीय सयाका छठवीं बार इस स्पर्धा में खेल रही है, उन्होंने पहले दौर में भारत की 31वर्षीय साइना नेहवाल को हराया.

सयाका 2018के बाद पहली बार किसी प्रमुख बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में है, लेफ्टी सयाका ने 2018में सिंगापुर खुली सुपर-500स्पर्धा जीती , पहले क्रम की जापान की अकाने यामागुची ने चौथे क्रम की दक्षिण कोरिया की एन से युंग को 21-13,10-21,21-18से पराजित किया, अकाने ने एन को डेनमार्क खुली सुपर-1,000स्पर्धा के फाइनल में 24अक्टूबर को ही हराया है

केंतो मोमोता की पराजय

विश्व नंबर 1जापान के केंतो मोमोतो ने हमवतन केंता त्सुनेयामा से पहला गेम 26-24से जीता, फिर त्सुनेयामा21-11से जीते ,1घंटे 6मिनट के बाद केंतो ने मैच छोड़ दिया, चौथे क्रम के ताईपेई के चोयु तैग चेन ने कोरिया के हेयो क्वांग ही को 21-5, 21-17 से हराया, हेयो इस साल केंतो मोमोता को टोक्यो ओलंपिक सहित दो बार हरा चुके हैं,उन्होंने क्वार्टर फाइनल में भारत के लक्ष्य सेन को 29अक्टूबर को भी दूसरी बार आसानी से हराया,जापान के खिलाड़ियों ने तीन वर्गों के फाइनल में जगह बनाई हैं, महिला युगल फाइनल में दक्षिण कोरियाई जोड़ी ही हैं