Indore News: कुख्यात बदमाश के विरुद्ध NSA की कार्यवाही कर भेजा जेल

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 24, 2021

इंदौर दिनांक 24 अक्टूबर 2021 – शहर में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं इनमें लिप्त आरोपियों पर सतत निगाह रखी जा कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए है। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम श्री महेश चंद जैन एवं अति.पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम जोन -02 श्री प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज इंदौर के निर्देशन में थाना प्रभारी सदरबाजार एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश विशाल पिता कृष्णराव दातिर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


पुलिस थाना सदर बाजार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश विशाल पिता कृष्णराव दातिर उम्र 33 साल नि.मल्हार आश्रम के पास इंदौर के विरुद्ध कार्यवाही की गईं है। आरोपी थाना क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है जिसके विरुद्ध हत्या का प्रयास, चाकू बाजी, मारपीट,चोरी , अवैध शराब एवं अवैध हथियार रखकर जान से मारने की धमकी देना सहित कई धाराओ मे अपराध दर्ज है। पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र की व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं आरोपी की आपराधिक गतिविधोयो पर अंकुश लगाने हेतु थाना सदर बाजार द्वारा श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय के समक्ष बदमाश विशाल दातिर का एनएसए पेश किया गया था । श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय जिला इन्दौर के आदेश क्र./125/डिटे/पीए/2021 दिनांक 22.10.2021 के पालन मे आरोपी विशाल पिता कृष्णराव दातिर उम्र 33 साल नि.मल्हार आश्रम के पास इंदौर को आज दिनांक 24.10.2021 को गिरफ्तार कर सेन्ट्रल जेल इंदौर दाखिल किया गया ।