Indore News : सीसीटीवी में कैद शातिर वाहन चोर, इंदौर पुलिस की गिरफ्त में

Akanksha
Published on:

इंदौर (Indore News) : शहर में चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए, पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) आशुतोष बागरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व झोन- 01 जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली हरीश मोटवानी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा एक शातिर बदमाश को चोरी की 01 एक्टिवा व एक मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली को फरियादी गुरूचरण सिंह पिता बचनसिंह उम्र 48 साल निवासी 43 गीता विहार खण्डवा रोड इन्दौर ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 16.10.2021 के शाम 16.30 व शाम 17.30 बजे के बीच एक्टिवा क्र. MP09SV5272 को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया हैं। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अप.क्र. 271/2021 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त चोरी की घटना पर वरिष्ठ अधिकारियो के मुताबिक निर्देश के माल मुल्जिम की पतारसी हेतु थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली निरी. अशोक पाटीदार द्वारा टीम का गठन कर उन्हें आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।

टीम के सउनि राजेन्द्र शुक्ला व हमराह बल को ईलाका भ्रमण करते हुए आज दिनांक 20.10.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि, एक व्यक्ति फरहत हुसैन उर्फ जावेद नाम का व्यक्ति सुलभ काम्पलेक्स नार्थ तोडा के पीछे चोरी की एक्टिवा बेचने के लिये खडा है। मुखबिर की सूचना पर से तत्काल टीम मुखबिर के बताये स्थान पहुँची तो एक व्यक्ति एक्टिवा के पास खड़ा दिखा जिसके पास जाने पर वह पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसको हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। संदिग्ध से पूछताछ करने पर अपना नाम फरहत हुसैन उर्फ जावेद पिता शोकत हुसैन उम्र 42 साल निवासी 59 ग्रीन पार्क कालोनी इन्दौर बताया। उसके पास खड़ी एक्टिवा क्र. MP09SV5272 के बारे मे पूछने पर गाड़ी के कोई दस्तावेज आदि नहीं बता पाया और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया।

संदिग्ध लगने पर हिकम्मत अमली से पूछताछ करने पर उसने उक्त एक्टिवा लगभग 04 दिन पूर्व थाना सेन्ट्रल कोतवाली से चोरी करना बताया जिसका थाने पर रिकार्ड चेक करते उक्त मोटरसाईकिल थाने के अप क्रं 271/21 में चोरी होना पाई गई। उक्त मोटरसाईकिल को मौके पर जप्त किया गया। आरोपी फरहत हुसैन उर्फ जावेद से मौके पर ही अन्य अपराध की संलिप्तता के संबंध में पूछताछ करते 01 अन्य मोटरसाईकिल थाना बाणगंगा क्षेत्र से चोरी करना बताया जो उसने महाराजा काम्पलेक्स पार्किंग 01. मोटरसाइकिल सीडी डिलेक्स क्र. MP09 MR 8425 कर रखी थी। पुलिस द्वारा उक्त मोटर साईकिल को महाराजा काम्पलेक्स पार्किंग में चैक करते खडी हुई मिली जो आरोपी द्वारा थाना बाणगंगा क्षेत्र से चोरी की गई थीं। जिसे धारा 41 (1)(4)/102 जाफौ एवं 379 भादवि में जप्त किया गया । बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से और भी अन्य चोरियों व अपराधों आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।

आरोपी से बरामद मश्रुका-

1. एक्टिवा क्र. MP09SV5272 – थाना सेन्ट्रल कोतवाली के अफ.क्र. 271/21 धारा 379 भादवि
2. सीडी डिलेक्स क्र. MP09 MR 8425 – थाना बाणगंगा के अप.क्र. 1521/21 धारा 379 भादवि
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सेन्ट्रल कोतवाली निरी. अशोक पाटीदार के मार्गदर्शन मे उनि. अनुराधा लोधी ,सउनि राजेन्द्र शुक्ला ,प्रधान आरक्षक 2863 योगेंद्र, प्रधान आरक्षक 66 संजय, आरक्षक 1539 राहुल, आरक्षक 1198 अजीतसिंह की सराहनीय भूमिका रही।