इन्दौर (Indore News) : पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इन्दौर मनीष कपूरिया व पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय महू पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी सावेर पंकज दीक्षित को अवैध शराब एव मादक पदार्थो के अपराधियो मे लिप्त फरार आरोपीगणो के धरपकड हेतु निर्देश प्राप्त हुए थे जिसके पालन मे थाना प्रभारी थाना सावेर मोहन मालवीय द्वारा टीम गठित कर पतासरी हेतु लगाया गया ।
जिसके पालन मे दिनांकः-16.10.2021 को थाना सावेर के अपराध क्रमाकं 51/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का फरार आरोपी हरेसिंह पिता नर सिंह चौहान जाति चमार उम्र – 31 साल निवासी – बिजुर थाना सादलपुर जिला धार को उसके निवास स्थान पर दवीश देते पकडा गया। सदर अपराध मे 8-9 माह से फरार था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम द्वारा 1000 रुपये के ईनाम उद्धोषणा कि गयी थी । उक्त कार्य में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सावेर निरीक्षक मोहन मालवीय , उप निरीक्षक मनोज कटारिया , स.उ.नि दिनेश आवस्या , प्र.आर 2633 जयवंत यादव , आर.3877 कृष्णपाल मालवीय का सराहनीय योगदान रहा ।