नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ भारत की जांग जारी है. सरकार ने भारत बायोटेक की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. यह वैक्सीन दो साल से अधिक उम्र के बच्चों को भी लगाई जा सकेगी. जानकारी के मुताबिक, इस वैक्सीन की दो खुराकों के बीच 28 दिनों का अंतर रखना होगा. दवा नियामकों ने भारत बायोटेक को इस साल मई में बच्चों पर परीक्षण करने की अनुमति दी थी.
यह ट्रायल सितंबर में पूरा किया गया. 6 अक्टूबर को ही कंपनी ने सत्यापन तथा आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए आंकड़े CDSCO को सौंप दिए थे. बता दें यह वैक्सीन प्री फिल्ड सिरिंज यानी पहले से भरी होगी. इसमें भी 0.5ml की ही खुराक होगी.
2 साल तक के बच्चों के मामले में अधिक खुराक से दिक्कत हो सकती है और इसलिए बच्चों के टीके के लिए एक PFS मैकेनिज्म पर जोर दिया गया. पहले से भरे हुए 0.5ml टीके को एक बार प्रयोग करके फेंक देना होगा. बच्चों को टीके की दोनों खुराक 28 दिन के अंतर पर दी जाएगी