वरिष्ठ समाजसेवी महेश पुष्पद का आकस्मिक निधन

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: August 2, 2020

सारंगपुर(कुलदीप राठौर)


सारंगपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं गंगाराम मुंशी के सुपुत्र,वरिष्ठ एडव्होकेट भेरूलाल पुष्पद,बाबूलाल पुष्पद,संतोष पुष्पद के भाई महैश पुष्पद का कल रात्रि में ह्रदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया।महेश पुष्पद के निधन की खबर सुनते ही पूरे नगर में शौक की लहर फेल गई।आप महादैव मिञ मण्डल के संस्थापक सदस्य थे, एवं महादेव मित्र मंडल के पूर्व अध्यक्ष भी थे। वर्तमान में महादेव मित्र मंडल के वरिष्ठ परामर्श साथी थे, हंस मुख, मिलनसार एवं सार्वजनिक हिन्दू उत्सव समिति के पदाधिकारी थे एवं फूलमाली समाज में भी विभिन्न पदो पर रह चुके है।

सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाओं के साथ समाजसेवा में लगे रहते थे। आप हदय रोग एवं शूगर के पेशेंट थे, आपका इंदौर अस्पताल में इलाज चल रहा था।

वरिष्ठ समाजसेवी महेश पुष्पद का आकस्मिक निधन

महेश पुष्पद के निधन पर फूलमाली समाज सारंगपुर, महादैव मिञ मण्डल,सार्वजनिक हिन्दु उत्सव समिति,संस्था तुलादान,जनशक्ति युवा मंच, नवयुवक राठौर समाज के सभी पदाधिकारियो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।रविवार के लॉक डाउन के चलते एवं कोरोना संक्रमण के चलते स्थानीय प्रशाषन ने केवल घर के सदस्यों को अंतिम संस्कार की अनुमति दी।मुखाग्नि उनके सुपुत्रों संदीप पुष्पद एवं सुमित पुष्पद ने दी।