नहीं रहे पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव के पिता, काफी मुश्किल भरे रहे 2 साल

Ayushi
Published on:
parthiv patel

पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल के पिता का आज निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी पार्थिव पटेल ने ट्वीट करके दी है। दरअसल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि मेरे पिता अजयभाई बिपिनचंद्र पटेल का 26 सितंबर को निधन हो गया है। उन्‍होंने फैंस से कहा है कि अपने पिता को प्रार्थनाओं में याद रखे।

जानकारी है कि पिछले 2 साल पार्थिव के लिए काफी मुश्किल समय रहा है। दरअसल, 2019 में जब पार्थिव पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्‍सा थे, तो उसी के आस पास उनके पिता की तबीयत खराब हो गई थी। जानकारी है कि उस समय उनके पिता ब्रेन हेमरेज से जंग लड़ रहे थे और वो आईसीयू में भी एडमिट रहे थे।

इस वजह से पार्थिव की निजी और पेशेवर जिंदगी काफी डिस्‍टर्ब रही थी। दरअसल, ऐसे में उन्‍हें हर समय अपने पिता को लेकर डर लगा रहता था। वहीं पिता के निधन की खबर देते हुए भी वो बुरी तरह से टूटे हुए नजर आए है। जानकारी के मुताबिक, पार्थिव ने 2019 में आईपीएल के एक मैच के बाद बताया था कि मैच खत्‍म होने के बाद जब वो ड्रेसिंग रूप में जाते थे तो वह अपना फोन देखते समय प्रार्थना करते थे कि अस्‍पताल से कोई बुरी खबर न हो।

ऐसे में उन्‍होंने 2019 आईपीएल शुरू होने से पहले अपने पिता की हालात के बारे में सोशल मीडिया पर बताया था। दरअसल, उनके पिता काफी लंबे समय अस्‍पताल में रहे थे। ऐसे में पार्थिव पटेल ने उस समय एक इंटरव्‍यू में कहा था कि जिस दिन उनके पिता अचानक गिरे। उसके अगले 12 दिन वो पिता के साथ ही आईसीयू में थे। इतना ही नहीं वो 10 दिन तक घर भी नहीं जा पाए थे। इस वजह से उन्‍हें मैदान से भी काफी दूर होना पड़ा था।