तस्नीम मीर और सनीथ दयानंद फाइनल में

Share on:

धर्मेश यशलहा

भारत की तस्नीम मीर और सनीथ दयानंद शिमोगा एफ जेड फोर्जा एल्पेस इंटरनेशनल जूनियर सीरीज बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में,
फ्रांस के वोइरान में हो रही 19वर्ष आयु की इस स्पर्धा में बालिका एकल सेमीफाइनल में प्रथम क्रम की तस्नीम मीर को 21-14,21-8से 22मिनट में हराया, दूसरे गेम में तस्नीम ने 5-1,6-2,11-5और 17-6 की बढत बनाई एवं जीती, क्वार्टर फाइनल में तस्नीम ने फ्रांस की लुसिई अमिगुइट को 21-6,21-11से और दूसरे दौर में फ्रांस की लोयुने लेकौर को 21-6,21-10 से पराजित किया.

बालक एकल सेमीफाइनल मेंभारत के सनीथ दयानंद शिमोगा ने तीसरा क्रम प्राप्त फ्रांस के सिमोन बरोन-वेजिलिएर को21-9,21-15से 27मिनट में हराया, क्वार्टर फाइनल में सनीथ ने फ्रांस के मेट्टेओ जुस्टेल को21-12,21-18से और दूसरे दौर में पाँचवें क्रम फ्रांस के योहन बर्बरी को 21-15,21-9से हराया,18सितम्बर को तीन दौर के मुकाबले हुये, तस्नीम का फ्रांस की एमिलै ड्रोयुइन से और सनीथ का फ्रांस के पाँल ट्रानेफैर से फाइनल हैं.

प्रथम क्रम के भारत के अयान रशीद दूसरे दौर में फ्रांस के लोअन पैलेट से 19-21,15-21से 38मिनट में हार गये, मिश्रित युगल में भी प्रथम क्रम प्राप्त भारत के अयान रशीद और तस्नीम मीर क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के टाम ललोट ट्रेस्कार्टे और एल्सा जेकब से 18-21,19-21से 32मिनट में हार गये.