मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार हो रहा कुड आयॅल का छिडकाव

Share on:

दिनांक 14 सितम्बर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बारिश के दौरान डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियों के रोकथाम हेतु निगम की मलेरिया विभाग की टीम को शहर के विभिन्न स्थानो पर लार्वानाशक दवाई व मच्छरो के रोकथाम हेतु फांगिग मशीन के माध्यम से धुंआ करने के प्रभारी अधिकारी मलेरिया विभाग को निर्देश दिये गये। इसके साथ ही निगम द्वारा डेंगू, मलेरिया व मौसबी बीमारियों के बचाव के लिये पेम्पलेट व अलाउसमेंट के माध्यम से नागरिको को जागरूक भी किया जा रहा है।

ALSO READ: MP Vaccination : प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक को लगी वैक्सीन की दोनों डोज

आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में निगम मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसमी बीमारियो एवं मच्छरो के बचाव हेतु मलेरिया विभाग की टीम व एनजीओ के प्रतिनिधियो द्वारा रहवासियो को घर-घर जाकर समझाईश दी एवं डोर टू डोर कचरा संग्र्रहण वाहनो के साथ रहकर डेंगू, मलेरिया व अन्य मौसबी बीमारियो के रोकथाम व बचाव हेतु पेम्पलेट बांटे गये और समझाईश दि गई कि अपने घर के आस-पास कही भी पानी जमा न होने दे अपने घर के अंदर किसी भी प्रकार के इलेक्टॉनिक उपकरण, गमले, टायर, कूलर में जल का जमा ना होने दे, क्यांेकि जल जमाव के कारण डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी संक्रमित बीमारियां पनपती है, इसके लिये निगम द्वारा जल जमाव क्षेत्रो में कु्रुड ऑयल का छिडकाव किया गया।

निगम मलेरिया विभाग द्वारा झोन 7 वार्ड 34 स्लाईस 1 सेक्टर बी स्कीम नंबर 78, झोन 7 वार्ड 32 स्लाईस 4 सेक्टर डी स्कीम नंबर 78, झोन 2 वार्ड 69 तिरूपति नगर, वार्ड 69 गुलाब पार्क व महेश नगर, झोन 2 वार्ड 89 नृरसिंह बाजार चौराहा, झोन 2 वार्ड 6 कैलाश मार्ग, झोन 9 वार्ड 44-45 बैंक ऑॅफ बडौदा के पास चौपाटी की दुकानो के आस-पास, झोन 3 वार्ड 56 सिंघाडे वाली पुलिया, वार्ड 57 सबनीस बास, डीआरपी लाईन क्षेत्र, झोन 4 र्वाउ 12 गोविंद कालोनी, वीआयपी नगर, वार्ड 17 राजाबाग मैन रोड, वार्ड 27 सुयश विहार कालोनी, वार्ड 26 नेहरू नगर, वार्ड 24 पीपल की चाल, वार्ड 25 सांई मंदिर गौशाला, वार्ड 65 भंवरकुआ व आस-पास की कालोनियों में, वार्ड 65 शासकीय स्कुल सिंधी कालोनी, वार्ड 42 साकेत नगर, कल्पना लोक कालोनी, वार्ड 43 श्री नगर एक्सटेंशन, वार्ड 40 बाबा फरीद नगर, वार्ड 42 उत्कर्ष विहार कालोनी, पुष नगर, वार्ड 52 चिराड मोहल्ला, वार्ड 62 गाडी अडडा, विनोबा नगर, नृरसिंह टैकरी, बाणगंगा छोटी कुम्हारखाडी, राधा कृष्ण नगर, मच्छी बाजार से गंणगौर घाट तक नदी किनारे क्षेत्र में व शहर के अन्य क्षेत्रा में जल जमाव वाले क्षेत्रो मेे कु्रड ऑयल का छिडकाव किया गया। इसके साथ ही निगम द्वारा फांगिग मशीन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में मच्छर नाशक दवाईयों का छिडकाव व फांगिग किया गया।