MP Vaccination : प्रदेश में 1 करोड़ से अधिक को लगी वैक्सीन की दोनों डोज

Shivani Rathore
Published on:
covid 19 vaccine

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कोरोना टीकाकरण की प्रतिदिन समीक्षा के उल्लेखनीय परिणाम सामने आ रहे है । मंगलवार 14 सितम्बर को प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले व्यक्तियों की संख्या एक करोड़ से पार हो गई।

एन.एच.एम. की एम.डी. श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि प्रदेश में अब तक कुल 5 करोड़ 21 लाख 53 हजार 251 कोरोना वैक्सीन टीके लगाए गए है। कुल टीकाकरण में एक करोड़ 9 हजार 759 व्यक्तियों को दोनों डोज और 4 करोड़ 21 लाख 43 हजार 492 को पहली डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 17 सितम्बर को तीसरे कोरोना टीकाकरण महाअभियान की तैयारियां भी की जा रही है।