उज्जैन में हवाई पट्टी के लिए कवायद शुरू, सिंधिया ने की जमीन और 200 करोड़ की मांग

Pinal Patidar
Published:

मध्यप्रदेश में काफी नई तरक्कियां हो रही हैं। वहीं अब हाल ही में खबर आई हैं कि अब महाकाल की नगरी उज्जैन में भी एयरपोर्ट बनाया जाएगा। बता दें ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को जमीन आवंटन करने और 200 करोड़ रुपए आवंटित करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। इससे एक दिन पहले उज्जैन आए सिंधिया ने हवाई पट्टी का विस्तार और एयरपोर्ट बनाने की बात कही थी।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर उज्जैन हवाई पट्टी जो कि राज्य सरकार के स्वामित्व में है, वहां हवाई अड्डे के विकास के लिए आवश्यक भूमि और 200 करोड़ रुपए की पूंजी अनुमानित व्यय हेतु उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। इससे हवाई अड्डे को प्रचालन-योग्य बनाया जा सकेगा।

उज्जैन में हवाई पट्टी के लिए कवायद शुरू, सिंधिया ने की जमीन और 200 करोड़ की मांग

सिंधिया ने मंगलवार को शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में 27 अगस्त को लिखे पत्र का भी संदर्भ याद दिलाया है। उन्होंने लिखा है कि प्रदेश के विभिन्न हवाई अड्डों के विकास से संबंधित आपका सहयोग अपेक्षित है। उज्जैन हवाई पट्टी की हवाई दूरी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे से 42 किलोमीटर दूर है। जबकि सड़क मार्ग से इसती दूरी 55 किलोमीटर है। उज्जैन हवाई पट्टी पर मौजूदा भूमि लगभग 95.0 एकड़ उपलब्ध है। आरसीएस उड़ान योजना के अंतर्गत उज्जैन हवाई पट्टी के लिए अब तक कोई बोली नहीं प्राप्त हुई है।