पुलिस की गिरफ्त से बाहर हुआ मोस्ट वांटेड आरोपी अनवर बेग, कर चूका है लाखों की धोखाधड़ी

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: September 7, 2021

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी में कई ठगी मामले देखने को मिलते हैं और आए दिन इन मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। यह ठगी का धंधा बढ़ता ही जा रहा है और रुकने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। एक बार फिर मिली जानकारी के मुताबिक, भोपाल में बिल्डर ने अपनी मधुर वाणी और व्यवहार से फ्लैट देने के नाम पर लाखों का चूना लगाया।

आपको बता दें भोपाल के कई थानों में केस दर्ज हैं। उसे भोपाल में नटवरलाल ठग के रूप में जाना जाता है, वह लोगों को मकान, दुकान, प्लाट, जमीन आदि की 50% मुनाफे पर खरीदी-बिक्री का लालच देता हैं इसके बाद झूठे एग्रीमेंट और पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाकर उनकी जमीन, प्लाट, फ्लैट हड़प लेता हैं। आरोपी अनवर का कम से कम 20-25 करोड़ राशि का लेन-देन है।