सीएम योगी ने किया पुलिस कर्मियों का अभिनंदन, अपराध नियंत्रण और सामाजिक सद्भाव को भी सराहा

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 21, 2025

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को उत्तर प्रदेश पुलिस स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कठिनतम परिस्थितियों में भी राज्य पुलिस के कर्मियों ने अपने कर्तव्य को प्राथमिकता देते हुए अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था बनाए रखने और सामाजिक सद्भाव स्थापित करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

प्रयागराज महाकुंभ-2025 का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस भव्य आयोजन में उत्तर प्रदेश पुलिस, केंद्रीय और अन्य सुरक्षा बलों तथा प्रशासन ने अद्वितीय समर्पण और अनुशासन का परिचय देते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के उच्चतम मानक स्थापित किए हैं।

जिलों और इकाइयों में सुविधा के लिए बजट आवंटित

इस अवसर पर राज्य सरकार ने प्रदेश के जिलों और इकाइयों में तैनात पुलिस कर्मियों की सुविधा के लिए 3.5 करोड़ रुपये और उनके कल्याण हेतु 8 करोड़ रुपये मंज़ूर किए हैं। इसके पहले, मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि ‘उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा और समर्पण समाज के लिए मिसाल है। पुलिस स्मृति दिवस पर अपने कर्तव्य पथ पर जीवन न्यौछावर करने वाले सभी अमर शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि।