बच्ची का स्कूल में एडमिशन कराओ, सब कुछ फ्री है, जनता दर्शन में माँ से बोले सीएम योगी, सुनीं 200 लोगों की समस्याएं

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 10, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनी। मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर बैठाए गए लोगों तक वे स्वयं पहुंचे और एक-एक करके सबकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं। उन्होंने कहा की सरकार सभी के साथ अन्याय रोकने और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए प्रतिबद्ध है।


जमीन को कब्जामुक्त कराने का निर्देश

जनता दर्शन के दौरान एक महिला ने दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की। इस पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा कि जमीन कब्जामुक्त हो और कोई भी दबंग किसी की संपत्ति पर कब्जा न कर पाए।

सुनी 200 लोगों की फरियाद

उन्होंने लगभग 200 लोगों से बातचीत की और सभी को भरोसा दिलाया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर त्वरित और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बच्चे की माँ से बोले योगी, इसका एडमिशन करवाओ

जनता दर्शन के दौरान कुछ लोग अपने बच्चों के साथ आए थे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को प्यार से आशीर्वाद दिया, उनका नाम और स्कूल के बारे में पूछा और हाथों से चॉकलेट देते हुए उन्हें अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। अपनी बच्ची के साथ आई एक महिला से बातचीत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बच्ची का स्कूल में एडमिशन करवाएं, सभी सुविधाएँ मुफ्त उपलब्ध हैं।