Indore News : स्मार्ट सिटी का कलंक बन गई है गणेश कैप मार्ट वाली सड़क

Share on:

Indore News : राजबाडा का पूरा एरिया जिसे स्मार्ट रूप देने की कोशिश की जा रही है ऐसे में राजवाड़ा से लगी हुई कृष्णपुरा की वह गली जिसमें गणेश के मार्ट की दुकान है यह गली स्मार्ट सिटी के नाम पर कलंक साबित हो रही है इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इस पूरी गली में दिन भर जाम लगा रहता है ।

गणेश कैप मार्ट जिसमें सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन ग्राहक आते हैं इनकी गाड़ियां रखने की कोई व्यवस्था नहीं होने से पूरी गली अतिक्रमण का शिकार हो गई है इस गली के सारे दुकानदार वाइट बेहद दुखी हैं वे धंधा कैसे करें गणेश कैप मार्ट के ग्राहकों की गाड़ियों के साथ ही दूसरी पट्टी में ठेले लग जाते हैं और इसका नतीजा यह निकलता है कि ग्राहक बाहर से ही बिदक जाता है और वह दूसरी दुकानों तक पहुंच ही नहीं पाता और इसका खामियाजा भुगतते हैं बेचारे सैकड़ों दुकानदार जिनकी दुकान है इस गली में है ।

नगर निगम और यातायात विभाग को इस बात को देखना चाहिए कि आखिर कोई भी दुकानदार अगर उसके पास पार्किंग की व्यवस्था नहीं है तो फिर सड़क को पार्किंग कैसे बना सकता है गणेश कैप मार्ट के साथ यही हुआ है सड़क को ही पार्किंग बना लिया गया है । दूसरी जगह तो बेचारे गाड़ी रखने वाले लोगों के चालान बन जाते हैं और उनकी गाड़ियां उठा ली जाती है लेकिन इस गली में यातायात विभाग की मेहरबानी से कोई कार्यवाही नहीं होती पता नहीं क्यों विभाग को यह गली दिखाई नहीं देती या फिर गणेश कैप मार्ट वालों ने कोई सेटिंग कर रखी है ।