एमपी के पूर्व गृहमंत्री की बेटी का हुआ निधन, रालामंडल में कार और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत, मौके पर ही हो गई मौत

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: January 9, 2026
mp news

इंदौर में तेज रफ्तार कार के ट्रक से टकराने से भीषण हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पूर्व मंत्री बाला बच्चन की पुत्री प्रेरणा और कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के पुत्र प्रखर शामिल हैं। हादसे में कार सवार एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका उपचार निजी अस्पताल में जारी है।

यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5:15 बजे रालामंडल क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि ग्रे रंग की नेक्सन कार (MP13 ZS8994) में प्रेरणा बच्चन, प्रखर कासलीवाल, मनसिंधु और अनुष्का राठी सवार थे। प्रखर के जन्मदिन के अवसर पर चारों महू में पार्टी मनाने के बाद इंदौर लौट रहे थे और वाहन प्रखर चला रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रेरणा, प्रखर और मनसिंधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनुष्का गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस को कार से शराब की बोतल भी मिली है।

सभी पीड़ित इंदौर के निवासी बताए जा रहे हैं। प्रेरणा स्कीम नंबर-74, नर्मदा भवन क्षेत्र की रहने वाली थी, जबकि प्रखर कासलीवाल तिलक नगर में निवास करता था। मनसिंधु भंवरकुआं क्षेत्र का रहने वाला था और अनुष्का राठी रॉयल अमर ग्रीन इलाके में रहती है। जानकारी के अनुसार, प्रेरणा ने स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली थी और वर्तमान में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी, वहीं मनसिंधु का परिवार ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ा हुआ है।

कमलनाथ ने जताया शोक

कमलनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि इंदौर में हुए सड़क हादसे में उनके सहयोगी और मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने इसे हृदय विदारक घटना बताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को इस अपार दुख को सहने का बल देने की प्रार्थना की।

घूमने निकले थे बच्चे

कांग्रेस नेता धर्मेंद्र गेंदर के मुताबिक प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि युवक-युवतियां घूमने के उद्देश्य से निकले थे, लेकिन तेजाजी नगर के पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में जान गंवाने वालों के शव एमवाय अस्पताल में रखे गए हैं। इस बीच पूर्व मंत्री बाला बच्चन भी अस्पताल पहुंचकर मौजूद हैं।