कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिलने पहुंचे सज्जन खेड़ा

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 31, 2021

उज्जैन: कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल आज घटिया तहसील के ग्राम सज्जनखेड़ा पहुंचे यहां उन्होंने नागौर राजस्थान में हुई दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों से मिलकर उनको सांत्वना दी तथा कहा कि घायल व्यक्तियों के इलाज के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा।

उल्लेखनीय है कि घटिया जनपद की ग्राम पंचायत बिछड़ोद इस्तमुरार के ग्राम सजनखेड़ा , दौलतपुर , सरली व आगर मालवा के निवासी कुल 18 स्त्री पुरुष आज सुबह राजस्थान के नागौर जिले के निकट तूफान एवं लोडिंग वाहन की टक्कर से दुर्घटनाग्रस्त हो गए ।दुर्घटना में 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है जिनमे 10 उज्जैन जिले के व 2 आगर जिले के है अन्य 6 लोग घायल हैं।

घायलों का इलाज निकट के हॉस्पिटल में किया जा रहा है । घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल , एसडीएम श्री गोविंद दुबे एवम अन्य जनप्रतिनिधि ग्राम सजन खेड़ा पहुंचे वहां पर उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्तियों के परिजनों स्त्री पुरुषों से बातचीत की एवं उनको सांत्वना दी ।